OK का फुल फॉर्म क्या है?

OK का full form क्या है – आज के समय में अंग्रेजी भाषा के कई ऐसे शब्द हैं जिन्हें हम सभी सामान्य बोलचाल में यूज करते रहते हैं जैसे ओके (OK), हेलो (Hello), सॉरी (Sorry) आदि पर इनकी मीनिंग और मतलब सही नहीं पता होता है. ओके (OK) शब्द शायद हेलो के बाद सबसे ज्यादा बोले जाने वाला अंग्रेजी का शब्द है जिसे छोटे से लेकर बड़ों तक सभी यूज करते हैं.

OK का फुल फॉर्म क्या है और ओके को हिंदी में क्या कहते हैं? ऐसे सवाल कई लोगों के मन में जरूर आते होंगे जिसे बताने के लिए मैंने यह लेख बनाया है ज्यादातर लोग OK शब्द को Okey या फिर Okay का ही short form समझ लेते हैं. जिसका अर्थ हिंदी में कहे तो “ठीक है” पर सही में ऐसा नहीं है. आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा परंतु इसकी हिस्ट्री पर नजर डाले तो बहुत पुरानी है जो हम इस लेख के द्वारा आप लोगों को बताएंगे कि ओके का फुल फॉर्म क्या होता है? ओके को हिंदी में क्या कहते हैं (OK Full Form In Hindi) इसकी उत्पत्ति कैसे हुई है, ओके का यूज़ किन किन रूपों में करते हैं आदि तो चलिए जानते हैं OK की संपूर्ण जानकारी के बारे में.

ओके का पूरा नाम क्या है

OK Ka Full Form
OK का फुल फॉर्म क्या है?

OK का फुल फॉर्म “All Correct” होता है जो कि ग्रीक भाषा में olla kolla शब्द से माना गया है जिसका हिंदी अर्थ होता है सब सही हैं.

OK शब्द का use बहुत से उपकरणों जैसे मोबाइल, कंप्यूटर और TV रिमोट में भी सहमति के लिए किया जाता है.

ओके शब्द का प्रयोग बहुत पहले से होता आ रहा है अभी से नहीं इसकी हिस्ट्री बहुत पुरानी है जो कि 180 वर्षों पहले की है. OK शब्द कहने और सुनने में छोटा जरूर लगता है परंतु इसका यूज कई अर्थों में किया जाता है इसी कारण OK का फुल फॉर्म के बारे में बहुत से मतभेद हैं और इसके अलग-अलग फुल फॉर्म बताए गए हैं जो कि आगे हम बताएंगे.

ओके का हिंदी में फुल फॉर्म Full Form of OK in Hindi

OK का हिंदी में फुल फॉर्म “सब सही है” होता है और हिंदी में ओके का मतलब “ठीक है” से भी लगाया जाता है.

उदाहरण के लिए ‘तुम यह काम कर लेना’ तो ज्यादातर लोग सकारात्मक उत्तर “ठीक है” देते हैं.

Ok Full Form in Hindi – OLL Korrect

वैसे OK के फुल फॉर्म को अलग-अलग विद्वानों ने अलग-अलग बताया है परंतु इसके पीछे का इतिहास अगर देखा जाए तो ओके के शब्द का फुल फॉर्म ऑल करेक्ट (All Correct) ही होता है लेकिन अब आपके मन में यह भी सवाल उठता होगा कि इसका short form तो AC होगा परंतु ऐसा नहीं क्योंकि हम आपको बता दें कि सन 1830-1845 तक इंग्लिश शब्दों की गलत स्पेलिंग लिखने का प्रचलन था जिससे all correct को oll korrect लिखा गया जिसको संक्षिप्त में Ok कर दिया गया इसीलिए तब से अब तक all korreck को ok ही लिखा जाता है.

OK शब्द की उत्पत्ति

Ok शब्द का इतिहास लगभग 180 वर्ष पुराना है. OK शब्द की उत्पत्ति के विषय में कई कथन प्रचलित हैं जो कि इस प्रकार हैं.

इस कथन के अनुसार OK की उत्पत्ति 19 वीं शताब्दी में अमेरिका से हुई यह कथन सर्वमान्य है. लगभग 180 साल पहले गलत Spelling लिखने के Fashion के कारण OK शब्द का जन्म हुआ, Ok का जन्म 1839 में हुआ और तब से लेकर आज तक लोग ok ही बोलते है.

वहीं अन्य लोगों का मानना है कि OK की उत्पत्ति गलत उच्चारण के कारण हुई. एक मान्यता यह भी है कि ओके की उत्पत्ति मजाक के तौर पर हो गई क्योंकि 19 वी सदी के समय में किसी शब्द को मजाकिया ढंग से कह देने का प्रचलन था.

विकिपीडिया के अनुसार, Ok की उत्पत्ति olla kolla से हुई है जो कि एक ग्रीक शब्द है जिसे “All Correct” कहते हैं.

कुछ लोगों के अनुसार OK शब्द की उत्पत्ति रेलवे स्टाफ के एक व्यक्ति द्वारा जिसका नाम ओविदा केली था वह अपने डॉक्यूमेंट की जांच करने के बाद अपना नाम शॉर्ट फॉर्म में ओके लिखता था.

Ok शब्द का उपयोग सर्वप्रथम 1839 में Charles Gordon Greene के ऑफिस में मजाकिया अंदाज में किया गया और इस Ok शब्द का प्रयोग बॉस्टन मॉर्निग पोस्ट नामक अखबार ने 23 मार्च 1839 में अपने लेख में किया था. जिसके बाद यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया.

Ok शब्द oll korrect या ole kurreck से लिया गया है जो कि अमेरिका अमेरिकन अंग्रेजी से है. इसी oll korrect का short form Ok हैं, और Ok शब्द का उपयोग मजाक के तौर पर all correct कर दिया गया जो कि जानबूझ कर व्यंग्य रूप में गलत लिखा गया था और Correct का हिंदी मीनिंग “सब ठीक है” होता है.

जो कि आज पूरा विश्व Ok शब्द का यूज करता है और कई रूपों में करता है शायद इसीलिए ओके के अन्य फुल फॉर्म भी होते हैं.

OK के अन्य फुल फॉर्मDifferent Full Form of OK

OK वैसे तो 2 letter का word लगता है पर इसकी पृष्ठभूमि तक की जाने के बाद यह पता चलता है कि Ok के कई अन्य full form भी होते हैं. जानकारों के मुताबिक Ok शब्द के अलग अलग Full forms कुछ इस प्रकार हैं –

  1. OK – All Correct
  2. OK – All Clear
  3. OK – Okay
  4. OK – Objection Killed
  5. OK – Objection Knock

OK शब्द का इस्तेमाल अलग-अलग ढंग से किया जाता है जैसे अनुमोदन, स्वीकृति, समझौता, सहमति आदि का संकेत किया जाता है.

OK शब्द का यूज कब और कैसे करते हैं

Ok शब्द का उपयोग अलग अलग तरीके से जरूरत पड़ने पर किया जाता है, आइये इनको उदाहरण के माध्यम से समझते हैं.

अनुमोदन अप्रूवल

किसी दूसरे से इजाजत या परमिशन लेना होता है तब ओके शब्द का प्रयोग किया जाता है. उदाहरण – जब कभी हमें ऑफिस से जल्दी निकलना होता है तो हम अपने बॉस से परमिशन मांगते हैं और वह OK बोलता है.

स्वीकृति, समझौता व सहमति के लिए

जब आप किसी से कुछ पूछते हैं या आज्ञा लेते है ऐसे में सामने वाला व्यक्ति आपको सहमति अथवा स्वीकृति प्रदान करता है. ओके शब्द का प्रयोग सकारात्मक उत्तर देने के लिए किया जाता है क्योंकि इसका अर्थ “ठीक है” से भी लगाया जाता है. जैसे –

क्या मैं आपका फोन ले सकता हूँ ? – OK ले लो
मुझे दोस्तों के साथ पार्क घूमने जाना है – OK जाओ
चलो अब घर चलते हैं – OK चलो
हम दोनों मिलकर उस काम को कर लेंगे – OK.

एक दूसरे की अच्छी स्थिति बताने या जानने के लिए

  • क्या तुम Ok हो
  • मैं Ok हूँ
  • मेरा काम Ok चल रहा है
  • मेरी गाड़ी बिल्कुल Ok है
  • अपना सब Ok चल रहा है
  • भाई तुम Ok तो हो न अर्थात तुम ठीक तो हो न

Statement (बयान) देने के लिए

  • तुम अपना कार्य स्वयं किया करो Ok
  • सड़क पर देख के चलो Ok
  • खाना टाइम पर खा लेना Ok
  • कल से तुम आना Ok
  • मेरे काम में बाधा मत डालो Ok
  • मुझे मत सिखाओ Ok

वाक्य के शुरू में Ok का प्रयोग

उदाहरण –

  • OK मै चलता हूँ
  • Ok तुम जा सकते हो
  • Ok फिर मिलते हैं
  • Ok Bye Everyone

विश्व के विभिन्न देशों में ओके शब्द का उपयोग 

जानकारों की माने तो Ok पहला viral word है वो भी तब जब सोशल मीडिया नहीं था. आज इसका प्रयोग लगभग दुनियां के सभी देशों में स्वीकृति और अनुमोदन के लिए विशेष तौर पर होता है.

दुनिया के विभिन्न देशों में OK शब्द के उच्चारण में थोड़ी बहुत विविधता है,जिनमें से कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं.

  • Afrikaans: oukei
  • Arabic: أُوكَي‎‎‎ (ʾukay) या okey 
  • Chinese: OK (ōukèi, ōukēi)
  • French तथा German : okay
  • Hebrew: אוקי‎ (okéy)
  • Hindi: ओके (oke)
  • Japanese: OK (ōkē), オーケー (ōkē)
  • Korean: OK (okei), 오케이 (okei)
  • Latin: okej
  • Russian: окей (okej)
  • Ukrainian: окей (okej)

Conclusion – OK का फुल फॉर्म क्या है?

मैं आशा करती हूं कि हमारा यह आर्टिकल ओके का फुल फॉर्म क्या है (Ok ka full form kya hai) अच्छा लगा होगा क्योंकि हमारा हमेशा से यही प्रयत्न रहता है कि लोगों तक संपूर्ण व सटीक जानकारी पहुंचाऊ जिससे इधर-उधर भटकना न पड़े और समय की भी बचत होगी फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल व डाउट्स हैं तो आप उसे कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं.

 धन्यवाद!

Previous articleITI Full Form in Hindi और आईटीआई क्या है?
Next articleTop 10 Indian Bloggers of 2021 और उनकी Earnings
मेरा नाम Seema Verma है, मैं Lucknow की रहने वाली हूँ, ब्लॉग लिंखना मुझे अच्छा लगता है ताकि मैं विभिन्न प्रकार की Internet और Technology से जुड़ी जानकारियाँ लोगों में शेयर कर सकूँ इसलिए मैं आशा करती हूँ कि मेरे द्वारा लिखी गयी Blog Post आप लोगों को पसंद आयेगी। अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं। हमें मेल करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here