Top 10 Indian Bloggers of 2021 और उनकी Earnings

India के Best Top 10 Blogger कौन से हैं? यह सवाल Blogging शुरू करने से पहले सबके मन में अवश्य आता है कि भारत मे वे कौन Top 10 Best Blogger हैं और उनकी कमाई (Earnings) कितनी है इन्हीं सब बातों की जानकारी के लिए वह internet पर सर्च भी करते हैं इसीलिए मैने इन्हीं सारे प्रश्नों के जवाब हेतु यह लेख बनाया है जिसे अंत तक जरूर पढ़ें.

कुछ लोगों के अंदर blogging करने का passion होता है सरल भाषा में कहें तो जुनून इसी कारण वह सब सफलता भी हासिल कर लेते हैं. Blogging करने  वाले दुनिया में बहुत से लोग होते हैं पर उनमें से कुछ Top 10 blogger की list में पहुंच जाते हैं और कुछ हार मानकर बैठ जाते हैं क्योंकि उनको blogging की पूरी जानकारी नहीं होती है.

List of Top 10 Best Indian Bloggers of 2021

इस लेख के माध्यम से हम India के top 10 best blogger के बारे में बताएंगे कि उन्होंने blogging के लिए कैसे दिन रात मेहनत की और अपनी मंजिल को हासिल किया यही blogger दूसरों के लिए प्रेरणादायक बने और अपनी blogging के जरिए इंटरनेट पर अपनी पहचान बनायी। समय के हिसाब से इस लेख में बदलाव होता रहेगा क्योंकि समय-समय पर इंडिया के टॉप टेन ब्लॉगर्स भी बदलते रहेंगे।

Top10 Best Indian Bloggers 2021

और मैंने अपने इस लेख में India के top 10 blogger की list के बारे में बताया है जिसे मैंने इंटरनेट के द्वारा विभिन्न tools का प्रयोग करके बनाया हैं जिसमें top 10 blogger के कई महत्वपूर्ण factors के बारे में भी बताया गया है तो चलिए शुरू करते हैं.

TOP 10 Bloggers in India 2021

Top 10 Bloggers in India and Their Earnings from Blogging

BloggerWebsite/BlogEarnings/month
Amit AgarwalLabnol$60,000
Harsh AgarwalShoutmeloud$52,434
Faisal FarooquiMouthShut$50,000
Shradha SharmaYourStory$30,000
Varun KrishnanFoneArena$22,000
Srinivas Tamada9lessions$20,000
Ashish SinhaNextBigWhat$18,000
Arun PrabhudesaiTrak$15,000
Jaspal SinghSavedelete$8,000
Amit BhawaniAmitbhawani$14,115
(*Some earning figures are estimated)

1. अमित अग्रवाल (Amit Agarwal)

भारत के टॉप टेन ब्लॉगर्स (top 10 bloggers in India 2021) में सबसे पहले अमित अग्रवाल का नाम आता है अमित अग्रवाल अपने blog में टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी देते हैं अमित अग्रवाल ने 2004 से अपने blogging की शुरुआत की थी और उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है इसके बाद अमित अग्रवाल ने blogging को ही अपना कैरियर बना लिया अमित अग्रवाल के इन्हीं कार्यों से बहुत लोग inspire होकर सफल भी हुए.

  • Blogger Name: Amit Agrawal
  • Location: New Delhi, India
  • Monthly Earning: $60,000 (Estimated)  INR 39 Lakh (Approx)
  • Age: 38 years.
  • Blog/Website: Labnol.org
  • Alexa Global rank: 11,868
  • Rank in India: 3,243

2. हर्ष अग्रवाल (Harsh Agarwal)

India ke Top 10 Blogger में हर्ष अग्रवाल का नाम अमित अग्रवाल के बाद दूसरे नंबर पर आता है इनकी वेबसाइट का नाम shoutmeloud है जहां पर वह ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत सी टिप्स एंड ट्रिक्स बताते हैं की एक वेबसाइट को कैसे बनाएं और उस वेबसाइट को  rankकैसे करवाएं इनके अलावा हर्ष अग्रवाल seo सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में भी बताते हैं और हर्ष अग्रवाल सोशल मार्केटिंग की जानकारी भी बहुत अच्छे से बताते हैं अगर आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो हर्ष अग्रवाल के बारे में जानना चाहिए क्योंकि जो भी ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में आना चाहता है वह टॉप टेन ब्लॉगर्स के बारे में जानने की अपनी रुचि रखता है.

  • Blogger Name: Harsh Agrawal
  • Location: New Delhi, India
  • Monthly Earning: $52,434 (July 2017) INR 38 Lakh (Approx)
  • Age: 32 years
  • Blog/Website: shoutmeloud.com
  • Alexa Global rank: 31,185
  • Rank in India: 5,716

3. फैजल फारूकी (Faisal Farooqui)

Best Top 10 famous bloggers in india की लिस्ट में, Faisal farooqui की वेबसाइट mouthshut तीसरे पर आती हैं जो कि एक भारत की लीडिंग रिव्यू एंड रेटिंग (review and ratings) पोर्टल है जहां पर उपभोक्ता (Consumer) विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट व सर्विस के बारे में अपना रिव्यू एंड रेटिंग के जरिए अपना फीडबैक (feedback) देते हैं जिससे अन्य लोगों को उस प्रोडक्ट या सर्विस बारे में सही डिसीजन लेने में मदद मिलती हैं.

  • Blogger Name: Faisal Farooqui
  • Location: USA & India
  • Monthly Earning: $50,000 (Estimated) INR 37 Lakh (Approx)
  • AgeUnknown
  • Blog/Website: MouthShut.com
  • Alexa Global rank: 7,788
  • Rank in India: 678

4. श्रद्धा शर्मा (Shradha Sharma)

Shradha Sharma की वेबसाइट का नाम yourstory.com है, श्रद्धा शर्मा ने अपनी वेबसाइट की शुरुआत 2008 से की थी India के top 10 blogger में से Shradha Sharma ही सिर्फ female blogger हैं और इनकी Yourstory.com पर  एंटरप्रेन्योरशिप लीडर्स और फाउंडर से संबंधित लेख पढ़ने को मिलेंगे।

  • Blogger Name: Shradha Sharma
  • Location: from Patna, Bihar (works from Bangalore, India)
  • Monthly Earning: $30,000 (Estimated) INR 22 Lakh (Approx)
  • AgeUnknown
  • Blog/Website: YourStory.com
  • Alexa Global rank: 12,302
  • Rank in India: 1,282

5. Varun Krishna

Varun Krishna देश के बहुत ही फेमस मोबाइल ब्लॉग Phone Arena के founder है वरुण कृष्णा अपनी वेबसाइट पर मोबाइल रिवेन्यू स्मार्टफोन फोन फाउंडर और टेक्नोलॉजी से जुड़ी विभिन्न प्रकार जानकारियों के बारे में शेयर करते रहते हैं.

  • Blogger Name: Varun Krishnan
  • Location: Chennai, India
  • Monthly Earning: $22,000 (Estimated) INR 16 Lakh (Approx)
  • AgeUnknown
  • Blog/Website: FoneArena.com
  • Alexa Global rank: 22,941
  • Rank in India: 2,382

6. अरुण प्रभु देसाई (Arun Prabhudesai)

Arun Prabhudesai ने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 2007 से की थी और यह Pune के रहने वाले हैं जो कि स्टार्टअप और बिजनेस से संबंधित लेख शेयर करते हैं Arun Prabhudesai Trak.in के फाउंडर भी हैं अरुण प्रभूदेसाई ब्लॉग लिखने के साथ-साथ Youtube पर भी वह अपना चैनल चलाते हैं जिसमें वह वीडियो के माध्यम से लोगों को टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारी देते हैं उनके बताने और समझाने का तरीका बहुत ही अच्छा होता है.

  • Blogger Name: Arun Prabhudesai
  • Location: Pune, India
  • Monthly Earning: $16,000 (Estimated) INR 12 Lakh (Approx)
  • Age: Mid-30s
  • Blog/Website: Trak.in
  • Alexa Global rank: 35,640
  • Rank in India: 2,936

7. Srinivas Tamada

India ke top 10 blogger ki list में श्रीनिवास टांडा का नाम भी आता है यह अपने blog के जरिए लोगों को Programing Language php और web desigining के बारे में सिखाते हैं Srinivas tamada पॉपुलर प्रोग्रामिंग ब्लॉग 9Lessons.info के founder है.

  • Blogger Name: Srinivas Tamada
  • Location: Chennai, India (Currently lives in US)
  • Monthly Earning: $20,000 (Estimated) INR 15 Lakh (Approx)
  • AgeUnknown
  • Blog/Website: 9Lessons.info
  • Alexa Global rank: 94,843
  • Rank in India: 20,292

8. आशीष सिन्हा (Ashish Sinha)

Ashish Sinha ने अपने blogging करियर की शुरुआत 2007 से की थी आशीष सिन्हा ब्लॉगिंग से पहले yahoo और IBM जैसी बड़ी कंपनियों के साथ कार्य किया और यह nextbigwhat.com वेबसाइट के founder हैं वह अपने blog में टेक्नोलॉजी, start-ups और एंटरप्रेन्योरशिप के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं.

  • Blogger Name: Ashish Sinha
  • Location: India
  • Monthly Earning: $18,000 (Estimated) INR 13 Lakh (Approx)
  • AgeUnknown
  • Blog/Website: NextBigWhat.com
  • Alexa Global rank: 79,484
  • Rank in India: 9,910

9. जसपाल सिंह (Jaspal Singh)

Jaspal Singh के blog का नाम Savedelete.com है वे एक machenical इंजीनियर है और वह इस blog के जरिए लोगों को Internet tips, सॉफ्टवेयर व computing की जानकारी देते हैं जसपाल सिंह कोडिंग से जुड़े topics पर भी बताते रहते हैं.

  • Blogger Name: Jaspal Singh
  • Location: Jaipur, India
  • Monthly Earning: $8,000 (Estimated) INR 6 Lakh (Approx)
  • AgeUnknown
  • Blog/Website: SaveDelete.com
  • Alexa Global rank: 38,057
  • Rank in India: 35,847

10. अमित भवानी (Amit Bhawani)

Amit Bhawani ने अपने ब्लॉग की शुरुआत 2007 से की थी और इनकी दो वेबसाइट है दोनों ही पॉपुलर है पहली वेबसाइट Phoneradar और दूसरी वेबसाइट AmitBhawani.com जिस पर वह टेक्नोलॉजी, SEO और हेल्थ से संबंधित जानकारी शेयर करते हैं.

  • Blogger Name: Amit Bhawani
  • Location: Hyderabad, India.
  • Monthly Earning: $14,115 (June 2010) INR 10 Lakh (Approx)
  • Age30
  • Blog/Website: amitbhawani.com
  • Alexa Global rank: 353,207
  • Rank in India: 59,761

निष्कर्षIndia ke Top 10 bloggers and Their Earnings

मैं आशा करती हूं कि मेरे द्वारा लिखा लिखा गया India ke top 10 bloggers आर्टिकल पसंद आएगा क्योंकि मैंने इंडिया के टॉप टेन bloggers कौन हैं (top 10 famous bloggers in india) उनकी Mothly Income कितनी है व उनकी Alexa Rank क्या है आज प्रश्नों का जवाब लेकर द्वारा बता दिया है फिर भी अगर आपको लगता है कि कुछ छूट गया है तो कमेंट के जरिए आप पूछ सकते हैं और अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो दूसरों के साथ जरूर शेयर करें 

धन्यवाद!

Previous articleOK का फुल फॉर्म क्या है?
Next articleडीएनए (DNA) का फुल फॉर्म क्या है?
मेरा नाम Seema Verma है, मैं Lucknow की रहने वाली हूँ, ब्लॉग लिंखना मुझे अच्छा लगता है ताकि मैं विभिन्न प्रकार की Internet और Technology से जुड़ी जानकारियाँ लोगों में शेयर कर सकूँ इसलिए मैं आशा करती हूँ कि मेरे द्वारा लिखी गयी Blog Post आप लोगों को पसंद आयेगी। अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं। हमें मेल करे.

4 COMMENTS

  1. Hello Ji, Aapne “List of Top 10 Best Indian Bloggers of 2021 और उनकी Earnings” ke bare mein bahut hi badiya jankari di hai …..Ye Hindi Blogs new bloggers ke liye Kafi usful honge …thank you a lot.

  2. Hello Ji, Aapne “List of Top 10 Best Indian Bloggers of 2021 और उनकी Earnings” ke bare mein bahut hi badiya jankari di hai …..Ye Hindi Blogs new bloggers ke liye Kafi usful honge …thank you a lot.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here