Off-Page SEO क्या है और कैसे करे?

Off-page SEO क्या है? ये आपके blog और website के लिए क्यों जरूरी है. ये जानना हर bloggers के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है. क्योंकि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में ये कहावत है कि “Content is the KING!

लेकिन क्या आपने एक blogger होने के नाते कभी ये  सोचा है कि क्या होगा अगर किन्ही दो ब्लॉग साइट्स का Content एकदम unique और बराबर quality का है. ऐसे case में आपको क्या लगता है कि Google search engine कौन-सी blog साइट को SERP (Search Engine Result Page) में सबसे ऊपर rank करेगा?

इस तरह की situation से निपटने के लिए Google को Off-Page SEO (ऑफ-पेज एसईओ) का सहारा लेना पड़ता है कि उन दोनों ब्लॉग sites में से किसका Off-Page SEO स्कोर बेस्ट हैं और इसी के आधार पर Google उसी blog को SERP में टॉप रैंकिंग में रखता हैं.

आज SEO की परिभाषा पहले की तुलना में काफी हद तक बदल चुकी है. अब SEO (Search Engine Optimization) का मतलब केवल keywords placement, quality content और backlinks creation तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसमें अब और भी अधिक sophisticated signals व अन्य SEO related technical factors का use होने लगा है.

उदाहरण के लिए, जब किसी topic पर कम content available होता है तो Google आसानी से सबसे बेस्ट quality content वाली site को उठाकर सबसे ऊपर rank कर देता है. लेकिन जब Google में, किसी topic पर बहुत ज्यादा मात्रा में content मौजूद होता है तो Google सिर्फ content quality के आधार पर ही उस blog को rank नहीं करता है बल्कि वह उसके बारे में अन्य रैंकिंग factors या signals को consideration में लेता है जैसे कि उस website की Domain Authority (DA), Quality backlinks, Social media presence, और Social sharing आदि बहुत सारी जानकारियाँ एक साथ जुटाता है और फिर इनको अपनी algorithm के द्वारा analyse करके उन ब्लॉग sites को Google SERP में rank करता है. एक Blog को सफल होने के लिए SEO (SEARCH ENGINE OPTIMISATION) करना बहुत जरूरी है ताकि हमारा ब्लॉग या वेबसाइट search engine के top rank में आ सके. अगर SEO की बात करें तो इसको करने के लिए  मुख्यता दो techniques इस्तेमाल होती है : पहला – Off-page SEO और  दूसरा – On-page SEO. वहीँ search engines में अच्छे से rank करने के लिए हमें इन दोनों SEO techniques की मदद लेनी पड़ती  हैं.

Off-Page SEO और On-Page SEO में क्या अंतर होता है?

सबसे पहले हम आपको ये बता दें कि ये On-page SEO और Off-Page SEO होता क्या है ताकि आपको समझने में थोड़ी आसानी हो.

  • On Page SEO – Page Content optimization, कीवर्ड placement, टाइटल व मेटा टैग्स, Header tags, लोड टाइम, कीवर्ड रिसर्च और interlinking आदि को ऑप्टिमाइज़ करना On-Page SEO कहलाता है. On Page SEO के बिना कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग search engine में Rank नहीं कर सकती है, भले ही आप कितना भी अच्छा क्वालिटी यूनीक कंटेंट क्यों न लिख लें. 

Pro Tip: जितने अच्छे से आप अपने blog contents को On-page SEO करके optimize करेंगे उतना ही जादा आपके ब्लॉग का engagement, user interaction, और CTR बढ़ेगा. 

  • Off Page SEO – इस SEO process में हम लोग लिंक बिल्डिंग और Promotions आदि पर फोकस करते हैं जिससे website की domain authority अच्छा किया जा सके और search crawlers को भी ये पता चल सके कि ये वेबसाइट कितना ज़्यादा महत्वपूर्ण और मूल्यवान है.

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Off-Page SEO के बारे में और जानेंगे कि आखिर ये Off-Page SEO होता क्या है?

Off-Page SEO in Hindi

Off-Page SEO क्या है What is Off Page SEO in Hindi?

“Off Page SEO उन techniques को कहा जाता है जिनका प्रयोग हम अपनी ब्लॉग की domain authority बढ़ाने के लिए, हमे दूसरी websites से links और brand  mentions जैसी activities को करना होता हैं ताकि हमारा blog Google SERP (Search Engine Result Page) पर बेहतर position में ऊपर rank कर सके. Off Page SEO में high quality backlink, social signals, brand mentions, local seo आदि पर ज्यादा focus किया जाता है.” 

Off Page SEO का सबसे महत्वपूर्ण factor होता है कि आपकी website को कितने quality backlinks मिल रहे हैं दूसरी high domain authority वेबसाईट से.

Off page SEO techniques का उपयोग कर हम अपने website visitors और सर्च इंजन को यह trust दिलाने की प्रयत्न करते हैं की हमारे वेबसाइट या ब्लॉग के content भरोसेमंद है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

Website के लिए high quality backlinks बनाने के best तरीके 

  1. अच्छे से अच्छा informative content लिखे ताकि दुसरे लोग खुदबखुद आपके content से link करने  के लिए बाध्य हो जायें क्यूंकि वो इतना valuable है.
  2. अपने contents को ज्यादा से ज्यादा share करें Social media साइट्स पर ये भी links generate करने का एक सॉलिड तरीका है.
  3. Guest blogging के जरिये हम क्वालिटी बैकलिंक create कर सकते हैं वो भी lifetime के लिए .
  4. अपने ही niche व industry के influencers को  Outreach करें या  Emails के जरिये उनसे अपने blog के review के बारे में पूछ सकते हैं या अपने post contents में उन्हे mention कर सकते हैं जिससे की वो आपसे link करने के लिए बाध्य हो सके. 
  5. Infographics की मदद से हमें quality backlinks मिलने संभावनाएं काफी बढ़ जाती है. 

Off-Page SEO क्यों जरूरी है

जैसे On-Page SEO से ब्लॉग पर organic traffic लाने के लिए हमें website या ब्लॉग को अच्छे से optimize करना होता है. ठीक वैसे ही ऑफ पेज SEO की मदद से ब्लॉग की backlinks, domain authority, organic traffic और brand visibility increase होती है.

नीचे दिये गये कुछ महत्वपुर्ण SEO Off-Page फ़ैक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जो हमारे ब्लॉग को search engine में पॉपुलर बनाने मे हेल्प करते हैं.

Increase Search Engine Ranking: यदि आपने अपने ब्लॉग post पर सही ढंग से Off-Page seo किया है तो search engine result page (SERP) पर आपकी ब्लॉग पोस्ट content के रैंक होने के chances काफी बढ़ जाते हैं.

High Volume Traffic: Dedicated तरीके से off page seo करने से ब्लॉग की Referral व Direct traffic में भी सुधार होता है. 

Increase Domain Authority: ब्लॉग की Domain Authority और Page Authority बढ़ाने के लिये ऑफ-पेज SEO करना बहुत ही जरूरी हो जाता है क्योंकि बिना quality backlinks के हम blog की DA नहीं बढ़ा सकते हैं. 

Get Quality Backlinks: Off page seo techniques का use करके आप अपनी ब्लॉग की backlinks बढा सकते हैं.

Fast Indexing & Crawling: अपने Blog Content को fast index करने के लिए आपको On-Page SEO के साथ-साथ Technical SEO भी करना पड़ता है और search engine में submit करना होता है. इसके अलावा Social Sharing जो कि off page seo का ही एक महत्वपूर्ण part है ये भी ब्लॉग content को Fast indexing में हेल्प करते हैं .

Off-Page SEO कैसे करे – How to do Off Page SEO?

Off-Page SEO करने के बहुत सारे तरीके है. जिनकी मदद से आप अपनी blog व website का traffic बढ़ा सकते है. हम आपको कुछ Off Page SEO Techniques के बारे में बता रहे है जिनका use करके आप अपने ब्लॉग का ट्राफिक आसानी से बढ़ा सकते हैं. तो चलिए शुरू करते है.

Active on Social Media Sites

जैसा कि हम जानते हैं कि 2021 में social media पूरे world में लगभग 97% लोग उपयोग करते है और Social Sites के Signals को देखकर भी Search Engine आपके posts को Rank करता है इसलिए आपको Social Sites पर अपनी Webpages को share करना है लोगो को social sites से website पर लाना है.

Popular Social Networking Sites (Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn etc.) पर आपको अपने Website या Blog के नाम का profile page बनाकर followers को जोड़ना है और अधिक से अधिक Social Share, Comments और Likes के लिए इन Social Media Sites पर Active रहना बेहतर होता हैं.

Guest Posting

हमारा मानना ये है कि backlinks बनाने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरे similar website में Guest Post publish करना. जब आप किसी अच्छे High Domain Authority(DA) वाली website के लिए Guest Post लिखते हैं तो आपको एक Do-follow backlinks मिलता है जो आपके website domain की authority और reputation को बढ़ाता है.

इसका दूसरा फायदा ये है कि जब आप किसी पॉपुलर website में अपनी guest post लिखते हैं तो आपको लोग वहां पहचानने लगते हैं और आपकी website को भी visits करते हैं. इससे आपकी website का traffic बढ़ता है. 

अपने ब्लॉग का Brand Signal बढ़ाए

जैसे कि “Backlinks” Off Page Site का एक बहूत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है वैसे ही Brand Signals से Google यह पता लगता है की आपका ब्लॉग legit and popular Brand है या नहीं इसीलिए Brand Signal ब्लॉग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है. 

अपने ब्लॉग का Brand Signals को बढ़ाने के लिए आपको नीचे डीए गए steps को follow करना है।

  • सबसे पहले अपने ब्लॉग का Brand Searches को Audit करें उसके बाद उसी के according आप action लीजिए.
  • टॉप High Authority News and Articles sites पर अपने brand name को mention करवाके आप अपने ब्लॉग की Brand Signals को improve कर सकते हैं. 

Video Marketing करना 

माना कि आप अपनी website पर कोई video add करते है तो आप अपने इन videos को नीचे दी गयी popular media (video) submission sites पर share करके backlinks के साथ traffic भी generate कर सकते हैं .

  • YouTube
  • Dailymotion.com
  • Vine.com
  • Vimeo.com
  • Metacafe.com

Photo Sharing Sites

ऐसे कई पॉपुलर photo sharing sites हैं जहाँ पर आप photo sharing या image submit कर सकते हैं. उदाहरण के लिए – flicker, photobucket, Instagram, Pinterest etc पर आप अपने blog post के images को बड़ी आसानी से फ्री में share कर सकते हैं और photo पर अपनी blog URL भी add कर सकते हैं.

Search Engine Submission

सबसे पहले अपने blog या website को सभी पॉपुलर search engine जैसे, Google, Bing or Yahoo, Baidu में submit करना चाहिए. जिससे website के सभी pages सर्च इंजन में index हो जाए.

Document Sharing Sites

Document Sharing sites ऐसी साइट्स हैं जहां पर आप अपनी ब्लॉग post की PPT और PDF file create करके इन्हे Document sharing sites पर submit कर सकते हैं और यहाँ से आप backlinks और traffic अपने ब्लॉग के लिए पा सकते हैं वो भी free में. नीचे दी गयी कुछ साइट्स को आप refer कर सकते हैं.

  • Slideshare.net
  • Issuu.com
  • scribd.com

Question & Answer (Q&A) Discussion Sites

आप question and answers वाली sites के जरिये भी अपनी website का traffic व ranking को बढ़ा सकते है.

सभी Popular FAQ Sites जैसे Quora, Reddit पर अपने blog से related Questions के Answer likhe और अपने Blog post की URL को Link करे जिससे लोग आपके Answer को विस्तार में जानने के लिए आपकी reference link के द्वारा आपके blog पर जाएंगे और आपके blog का traffic बढेगा.  

Blog Marketing

यह तरीका Traffic और Backlinks बढ़ाने का सबसे उत्तम तरीका है क्योंकि लगभग 90% Bloggers इस तरीके का use करते है.

इस तरीके का इस्तमाल करने के लिए अपनी Website या Blog से सम्बंधित High DA और PA वाले blogs को खोजकर उन पर प्रतिदिन 5 से 6 Comments करनी है. और याद रखे आपको केवल relevant Comments ही करनी है जो कि Blogger को पसन्द आये और Comments को Approve कर दे.

प्रत्येक Approve comment के बदले में आपको एक Nofollow Backlinks मिलेगी और कुछ Traffic भी आपको मिलेगा जो Lifetime के लिए आपकी Comments से मिलता रहेगा. (Link वही लगाना चाहिए जहाँ website लिखा होता है)

Link Baiting करना

Link baiting एक बेहतरीन तरीका है अपनी site को promote करने के लिए. मान लो कि आप बहुत ही unique and popular post create किया है इस केस में लोग उसे अपने content के साथ link करना चाहेंगे. इससे आपकी site की popularity के साथ – साथ backlink भी मिल जाता है.

Classified Submission Sites

Free Classified Business Listings site में जाकर अपनी website या blog को फ्री में advertise करना चाहिए. 

Local Listings करें

आप अपनी website के business के अनुसार आप  local business directories का choose करके अपनी website की listing कर सकते हैं.

इस प्रकार आपको global competition का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि locally ही compete करना होगा जो की काफी आसान हो जाता है किसी भी business के लिए. इससे search engines आपके website या ब्लॉग  को आसानी से आपके content को स्कैन कर fetch कर सकती है.जो आपको targeted audience तक पहुँचने में काफी मदद करती है.

आप अपने blog को इन sites पर जैसे – Google Local Maps, Yahoo Local, Yellow Pages इत्यादि में submit कर प्रमोट सकते हैं.

PR and Article Submission करना

अगर आप अपने blog के लिए खुद ही articles लिखते हैं तब आप उन्हें popular Press Release और article directory sites जैसे – PRlog, Newswire, Ezine, Go Articles, Now Public आदि में publish कर सकते हैं. यहाँ से आप backlink के साथ traffic भी अपने ब्लॉग पर ला सकते हैं. 

Social Bookmarking Sites

बहुत से ऐसे social sites हैं, जहाँ आप अपने blog post को share कर सकते है और ये Bookmarking Sites SEO के लिये बहुत फायदेमंद होती है. जैसे, Tumblr, Indiblogger, stumbleupon, Diigo, Digg, Delicious sites पर आप अपनी blog post को share करके हम अपनी blog पर traffic फ्री में ला सकते हैं.

Directory Submission Sites

अपनी blog को हमेशा popular high DA एंड PA वाली Directory में submit करना चाहिए.

Infographic Marketing

Infographic का मतलब होता है किसी भी जानकारी को Graph और Textual फार्मेशन के द्वारा प्रस्तुत करना जिससे Users आसानी से जानकारी को समझ पाए.

इसलिए Online Users को Attract करने के लिए और जानकारी को आसानी से समझाने के लिए अपनी सभी blog post में अच्छे Infographics का उपयोग अवश्य करें.

आप नीचे दी गयी Infographic sharing sites को refer कर सकते हैं:-

  • Nerdgrph.com
  • visual.ly
  • reddit.com/r/infographics

Manage Broken Links

Off page SEO में इन ऊपर बताये tips व techniques को follow करने के साथ ही आपको अपनी site के broken links को manage करना होता है.

मानलो, आपने अपनी ब्लॉग पर अच्छे से Off page seo तो किया है लेकिन आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा broken links होने की वजह से visitors और search engine दोनों का overall experience खराब होता है इससे आपके ब्लॉग की ranking सर्च इंजन मे lost होने के chances बढ़ जातें हैं.

बेस्ट ऑफ पेज एसईओ टूल्स – Best Off-Page SEO Tools List

  • यहाँ हम कुछ Online Free & Paid Tools हैं जो आपकी ब्लॉग या Website का off page seo करने में आपकी की help कर सकते हैं. 
  • Google Search  (Absolutely free)
  • Semrush (Paid/ Free Trial offered)
  • Ahrefs (Paid)
  • Google Search Console (free)
  • Ubersuggest (Free)
  • Buzzsumo (Paid)
  • Web Archive or Wayback Machine (Free)
  • Moz Link Explorer (Paid)

Website का ऑन पेज एसईओ कैसे चेक करें – How to Check On-Page SEO?

अपनी website का on-page seo आप कुछ पपुलर online seo tools की मदद से detailed report generate कर अपनी site को बड़ी आसानी से optimize सकते हैं. ये SEO Tools कुछ इस प्रकार हैं – Ubersuggest, SEMRush (paid), Ahrefs (Paid) और SEO Mechanic का SEO Analyser आदि बहुत ही लोकप्रिय Tools है.

Conclusion – Off-Page SEO Kya Hai in Hindi

मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Off-Page SEO क्या है (Off-Page SEO in Hindi) और Off-Page SEO कैसे करते हैं जरूर समझ आयी होगी फिर भी अगर आप लोगों को कोई डाउट या प्रश्न हैं तो आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को सोशल मीडिया फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और दूसरे other सोशल मीडिया साइट पर शेयर कीजिए।

धन्यवाद!

Previous articleमोर पर निबंध – Essay on Peacock in Hindi
Next articleOn Page SEO क्या है और कैसे करे – On Page SEO in Hindi 2021
मेरा नाम Seema Verma है, मैं Lucknow की रहने वाली हूँ, ब्लॉग लिंखना मुझे अच्छा लगता है ताकि मैं विभिन्न प्रकार की Internet और Technology से जुड़ी जानकारियाँ लोगों में शेयर कर सकूँ इसलिए मैं आशा करती हूँ कि मेरे द्वारा लिखी गयी Blog Post आप लोगों को पसंद आयेगी। अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं। हमें मेल करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here