Local SEO क्या है और कैसे करे?

Local SEO क्या है? जैसे कि हम सभी जानतें की Internet पर हर केटेगरी की websites उपस्थित है और इनको Google की मदद से हम बड़ी आसानी से access कर सकते हैं. आज के टेक्नोलॉजी युग में हर कोई अपने बिज़नेस को online ले जाना चाहते हैं. इस चीज को समझने के लिए हमें Local SEO क्या है (What is Local SEO in Hindi) ये जानना अत्यंत आवश्यक हो जाता है.

आज सभी छोटी से बड़ी campanies अपना ई-कॉमर्स (E-Commerce) website launch कर अपने business को ऑनलाइन promote करने में लगी हुई हैं. जब अपने बिज़नेस को किसी भी local area या city को लेकर प्रमोट करते हैं तो यह लोकल SEO (Search Engine Optimization) कहलाता है. आज की इंटरनेट दुनिया में  कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म और business listing साइट्स उपलब्ध है जहां पर आप अपने बिज़नेस को free में लोकली प्रमोट कर सकते हैं.

Local SEO Kya Hai
Local SEO Kya Hai?

अपनी वेबसाइट को Google पर टॉप में रैंक करवाने के लिए हमें website और content को SEO friendly बनाने के लिये SEO करना पड़ता है. ठीक उसी प्रकार आज हम इस आर्टिकल में Local SEO क्या होता है और कैसे करते हैं, और इसके क्या लाभ होते हैं के बारे में विस्तरत जानकारी शेयर करेंगे.

Table of Contents show

Local SEO क्या है – What is Local SEO in Hindi?

“Local SEO एक ऐसी technique है जिसकी मदद से हम अपने बिज़नेस या  वेबसाईट को किसी एक खास शहर या लोकल एरिया को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए किया जाता है. जिससे की उस इलाके के लोगों द्वारा Google सर्च किये जाने पर सबसे पहले आपकी website ही दिखती है और ऐसे में आपका business (कारोबार) बढ़ना शुरू हो जाता है वो भी बिलकुल free में.”

Local SEO को यदि हम गौर से देखें तो यह SEO का ही एक पार्ट है. जिसमें हम लोकल Business या वेबसाईट को प्रमोट करके उसे गूगल में rank कराने की कोशिश करते है. 

Local SEO दो शब्दों से मिलकर बना है “Local + SEO” जिसका मतलब यह है कि जब हम किसी लोकल या स्थानिए लोगों को ध्यान में रखकर किया जाने वाला SEO को ही हम Local SEO कहते है.

जब आपका वेबसाइट Local SEO की मदद से rank होगा तो Google के first page पर show होने लगेगा. Search engine की मदद से लोग business तक आसानी से पहुंच सकेंगे और इस तरह आपका कारोबार (बिजनस) बढ़ना शुरू हो जायेगा.

आप ये जानने के लिये जरूर उत्सुक होंगे कि लोकल SEO को हम कैसे बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं और अपने business को कैसे locally बढ़ा सकते हैं ये आज हम इस पोस्ट में ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में विस्तार से बतायेंगे.

आज हम लोग अपने आसपास की चीजें जैसे रेस्टोरेंट, होटल, School, Hospital आदि के बारे में पता  करने के लिए हम Google search engine की मदद लेते हैं.

लोकल एसईओ का उदाहरण

  • लोकल Area Searches: Best restaurant near me, Cakeshop near me etc.
  • लोकेशन based keyword searches: Best hotel in Noida, Best restaurant in Jaipur etc.

इस तरह की जानकारी प्राप्त के लिए आप “best restaurants near me”, “cake shop near me”, “best hotel near me” “best hotel in laxmi nagar” आदि सर्च करते हैं.

Best Example of Local SEO in Google

इस तरह Google में सर्च करने पर आपकी location के अनुसार आपको आपके पास के  होटल, रेस्टोरेंट और अन्य तमाम जानकारी आसानी से मिल जाती हैं.

Google पर अपने बिजनेस व प्रोडक्टस को सबसे पहले top पर लाने के लिए कई प्रकार की आप्टमज़ैशन techniques का use करना पड़ता है जिसे सरल शब्दों में हम Local SEO (लोकल एसईओ) कहते हैं. 

Local SEO महत्वपूर्ण क्यों है?

जैसा कि मैंने बताया है जब किसी “लोकल बिज़नेस या Store/Shop” को उसके location-based keywords द्वारा ऑप्टिमाइज़ कर गूगल में पहले  पेज में लाने की  तकनीक को हम Local SEO कहते हैं. लोकल एसईओ को सही ढंग से करने के लिए हमे Local Keywords ढूंढना, अपने बिज़नेस के हिसाब से Google My Business (GMB) प्रोफ़ाइल को create व ऑप्टिमाइज़ करना और “NAP” citations बनाना आदि शामिल है. 

 किसी भी वेबसाइट या बिजनस का सही ढंग से लोकेशन based searches के अनुसार optimization करने पर आपकी website पूरी दुनिया में internet पर लाइव हो जाती है और  ऐसे में लोगों द्वारा लोकल searches करने पर Google के माध्यम से सर्च में relevant लोकल business व websites दिखने लगती हैं.  

मैं आपको  कोई रैंडम आँकडा नहीं दिखा रही हूँ. लेकिन मैं संक्षेप में आपको कुछ महत्वपुर्ण  आंकड़े दिखाना चाहती हूं कि Local businesses के लिए SEO कितना अधिक महत्वपुर्ण है. 

Think With Google Report के अनुसार – 

  • “Near me” searches” traditional, local-based searches  की तुलना में 600% अधिक तेज़ी से बढ़ी है।
  • 74% उपभोक्ता जो अपने फोन पर कुछ local searches करते  हैं, और उस दिन एक स्टोर पर जाते हैं।

तो यह स्पष्ट है कि local searches SEO दुनिया का एक बड़ा हिस्सा बनती जा रही हैं और अगर आप इन searches के साथ अपना local business जोड़ सकते हैं, तो एक अच्छा मौका है कि वे उपभोक्ता कुछ ही मिनटों के बाद आपके Store, Shop, Restaurant, Hotel, Office या फिर Organisation में होंगे.

लोकल एसीईओ के तथ्य (Local SEO Factors Checklist)

इसके कई महत्वपूर्ण factors है जिसके माध्यम से आप अपने Business और कारोबार को एक किसी विशेष स्थान पर कैसे अनलाइन प्रमोट कर सकते हैं. Local Seo करने में कई महत्वपूर्ण तथ्य हैं जो कि अपने business को लोकली प्रमोट में जरूर शामिल करना चाहिए. 

1. बिजनेस का लोकेशन (Location of Business)

अपने business को online प्रमोट करने के लिए उसका लोकेशन गूगल पर डालना अनिवार्य है. क्योंकि जब आप अपने business की लोकैशन के बारे में लोगों को बताएंगे तो लोग ज्यादा से ज्यादा आपके बिज़नेस तक पहुंच पाएंगे. 

2. प्रमोट लोकेशन (Targeted Location)

आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि सर्च करने वाले व्यक्ति की location क्या है, उसने किस जगह से सर्च किया है यह बात local seo में search engines के लिए बहुत ज्यादा मायने रखती है. क्योंकि इसके आधार पर हमे Google में सर्च results दिखाई देते हैं. 

इसलिए आप अपने बिज़नेस की सर्विसेज़ जहाँ तक आसानी से दे सकते हैं केवल उन्ही areas को target कर अपने business को प्रमोट करना चाहिए.

3. कीवर्डस (keywords) का सही चयन व प्रयोग करना

अपनी वेबसाइट को लोकली प्रमोट करने के लिए कम कॉम्पिटेशन local keywords का उपयोग करें. जैसे कि In Dehradun, In Delhi, In Laxmi Nagar, In Patna आदि terms  का प्रयोग करने से वेबसाइट के locally rank करने के chances काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और आप अपने व्यापार को आसानी से बढ़ा सकते हैं.

आजकल लोग restaurant या hotel के बारे में जब भी Google सर्च करते हैं, तो उस इलाके (place) का नाम साथ में डालकर सर्च करते हैं.

4. सही केटेगरी (Category) का चयन करें

Google My Business में अपने business के हिसाब से category का चुनाव करने से (जैसे- restaurant, hotel, office, organization) लोकल SEO में काफी सुधार आता है. और आप लोगों तक आपका बिज़नेस आसानी से पहुँच सकेगा.

इसलिए हमेशा अपने business की सही केटेगरी का चयन करके ही ऑप्टिमाइजेशन करें.

5. रेटिंग और रेव्यूस (Rating & Reviews)

अगर आपके बिजनस (कारोबार) को Google My Business और आपकी वेबसाइट को अच्छी ratings मिली हैं तो आपके Google में ऊपर rank करने के बहुत ज्यादा chances होते हैं. 

Local SEO कैसे काम करता है?

Local SEO सामान्य रूप से  SEO की तरह काम करता है. Local SEO को क्या यूनिक बनाता है? तो मैं बता दूँ कि Google search इंजन Google local search परिणामों को रैंक करने के लिए रैंकिंग कारकों के एक अलग सेट का उपयोग करता है या कहें की local SEO में unique ranking signals का एक सेट है, जिसमें निम्न फ़ैक्टर्स शामिल हैं. 

  • व्यक्ति (User) जिस स्थान से सर्च कर रहा है
  • NAP (Name, Address, Phone Number) citations
  • Google My Business (GMB) listing में आपकी Presence 
  • Google My Business profile में use किए गए Keywords 
  • Online reviews के Sentiments
  • Online reviews में उपयोग किए गए Keyword
  • उस स्थान पर “Check-In” की संख्या
  • Social Media Shares
  • उस Business के लिए Google Maps स्टार रेटिंग 

अपने बिज़नेस का लोकल एसईओ कैसे करें? How to do Local SEO

किसी भी वेबसाइट का SEO करने पर परिणाम प्राप्त होने में कई महीने या कभी-कभी 1 साल तक का समय लग जाता है लेकिन किसी Local business का SEO करने पर results काफी जल्दी गूगल पर दिखने लगते हैं. 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि International SEO में competition बहुत ज्यादा होता है Local SEO की तुलना में. इसलिए Local SEO में हम अपने बिजनस  को आसानी से Google में रैंक करा सकते हैं वो भी बहुत ही कम समय के अंदर.  

जिसके बाद आपका business धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो जायेगा. लेकिन लोकल एसईओ कैसे करते हैं? इसका तरीका हमने निचे दिया है जिसे ध्यान में रखकर आप अपने बिजनेस का Local SEO बड़े ही अच्छे ढंग से कर सकते हैं. 

1. अपने बिजनेस की वेबसाइट बनाएँ – Create your business website

अपने business को Online प्रमोट करने के लिए सबसे पहले आपको website बना देनी है जिसमे आप अपने कारोबार के बारे में जानकारी दे सकते हैं ताकि लोग आपके outlet/store तक आसानी पहुँच सकें. 

अपने business के बारे में हर प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए website होना जरूरी है. उसमें आप अपने बिज़नेस से जुड़े product व सर्विसेज़ को लोगों के सामने रखें और ये भी trust दिलाएं की आप क्वालिटी प्रोडक्ट या सर्विसेज़ में डील करते है.

साथ ही आपके Site के पास Right Local Business Schema Markup होना चाहिए जो कि Local SEO का एक महत्वपूर्ण Factor है इससे Google Search Engine को यह पता  चल जाता कि जिस Area में आप बिजनस कर रहें हैं वह आपका Local Business है. 

इस प्रकार आप आपने वेबसाइट के माध्यम से भी अपने व्यापार (business) को लोगों तक online promote कर सके.

2. अपने व्यापार को Google My Business में सबमिट करें

अपने business को online ले जाने के लिए सबसे पहले आपको उसे Google My Business (GMB) पर list करना होगा ताकि गूगल आपके वेबसाइट/बिजनस को अच्छे से समझ सकेगा की आपका साइट ख़ास तौर पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए है और उसे आपके area के लोगों को सर्च में दिखा सके.

अपने business को गूगल माई बिजनेस में register करते समय आप बिल्कुल सही information भरें ताकि Google आपके बिजनस को बिल्कुल सही लोगों को दिखा सकें और right customers ही आप तक पहुँच सकें. 

नोट – Google My Business के साथ-साथ आप TripAdvisor, Yelp और Facebook जैसे मुख्य review platforms पर अपने बिज़नेस को अवश्य लिस्ट करें और  किसी भी popular local-review sites पर listing करना कभी ना भूलें. 

3. अपने business से संबंधित content पब्लिश करें

जब आप अपने कारोबार को Google My Business में list कर देते हैं और अपना website भी बना लेते हैं उसके बाद आपको अपने business से संबंधित quality content पोस्ट रेगुलर interval पर पब्लिश करते रहना चाहिए.  

इससे आपकी website Google में रैंक करने लगेगी और लोग Google से सीधे आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकेगें.

4. Targeted Keywords का प्रयोग करें

अपनी वेबसाइट में अपने business से संबंधित सही keywords and  Key Phrases का use करें ताकि Google लोगों को आपकी वेबसाइट इन keywords सर्च पर दिखा सके ताकि लोग आपके business तक आसानी से पहुँच सके.

5. क्वालिटी प्रोडक्ट या सेवा देकर अच्छे Ratings और Reviews प्राप्त करें

Google उन कारोबारों को सबसे पहले show करता है जिन बिजनेस वेबसाइट के अच्छे ratings और reviews होते हैं. इसलिए अपनी services अच्छी रखें ताकि लोग आपके business को अच्छी ratings और reviews देने के बाध्य हो जायें. 

हमेशा सेवा देने के बाद customers को अपनी वेबसाइट पर review औरrating करने को पूँछ सकते हैं. जब आपकी बिजनेस वेबसाइट पर बेहतर reviews और ratings होंगी तो आपकी वेबसाइट ऑटोमेटिक ही Google पर रैंक करना शुरू कर देगी.

6. गूगल में साइटमैप को रजिस्टर करें (Create XML Sitemap and Submit in Google Search Console)

साइटमैप किसी भी वेबसाइट को अच्छी तरह से समझने में गूगल की मदद करता है. यही वजह है की वेबसाइट का साइटमैप create करें और फिर इसे गूगल के Search Console में sitemap के सेक्शन में जाकर सबमिट करें.

7. गूगल मैप्स में रजिस्टर करें (Register into Google Maps)

आपका बिजनेस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए उसे Google My Business(GMB) के अलावा Google Maps मे भी submit करें. इससे आपका कारोबार और ज्यादा लोगों तक पहुंचता है.

8. अपने बिज़नेस के सोशल मीडिया Pages क्रीऐट करें

Internet पर बहुत ऐसे Social Media प्लेटफॉर्म है जिनकी मदद से आप अपने users को और अधिक बढ़ावा दे सकते हैं और एक बड़ी fan-following बना सकते हैं और अपने product व services को आसानी से free में प्रमोट कर सकते हैं .

सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस को शेयर करने के लिए आप फेसबुक व ट्विटर पेज बनाकर लोगों तक सुविधाएं उपलब्ध करा सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप्प ग्रुप के जरिये भी आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं. यह चीजें भी local seo का ही एक हिस्सा है. 

लोकल एसीईओ के लाभ (Benefits of Local SEO)

वैसे तो Local seo के कई सारे फायदे हैं लेकिन जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फायदे जो एक बिजनेस को लोकल SEO के द्वारा होते हैं कुछ इस प्रकार हैं. 

  • लोकल SEO के माध्यम से आप Free में अपने क्षेत्र में लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं और एक खास area में अपने website को प्रमोट कर सकते हैं.
  • लोकल seo के द्वारा आप अपने बिज़नेस की फ्री में marketing करके अच्छी leads जेनरैट कर सकते हैं.
  • जो लोग हमारे कारोबार (प्रोडक्ट या सेवा) को ढूंढ रहे होते हैं local seo करने से उन्हें हमारे business के बारे में Google पर जानकारी आसानी से मिल जाती है और वे हम तक आसानी से पहुँच सकते हैं.
  • अपने क्वालिटी product / services को online लोकली प्रमोट करके हम अपने business को आसानी से grow कर सकते हैं. बस इसके लिए बेसिक SEO का ज्ञान होना जरुरी है.

Conclusion – Local SEO क्या है (What is Local SEO in Hindi)

इस लेख में हमने आपको Local SEO के विषय में पूरी जानकारी दी है. आपने इस लेख में Local SEO क्या है और Local SEO कैसे करें, इसके फायदे व विशेषताओ के बारे में जाना है.

मैं आशा करती हूँ कि आपको ऊपर दी गयी जानकारी Local SEO क्या होता है (What is Local SEO in Hindi) समझ में आ गया होगा और इसके बारे में दी गयी संपूर्ण जानकरी उपयोगी साबित हुई होगी.

अगर फिर भी आपको Local SEO से संबंधित कोई भी Query है तो आप बेझिजक कमेन्ट मे आप अपना Query, या कुछ ब्लॉगिंग से जुड़ा कुछ समझ नही आया हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Previous articleTechnical SEO क्या है और कैसे करें – Technical SEO in Hindi
मेरा नाम Seema Verma है, मैं Lucknow की रहने वाली हूँ, ब्लॉग लिंखना मुझे अच्छा लगता है ताकि मैं विभिन्न प्रकार की Internet और Technology से जुड़ी जानकारियाँ लोगों में शेयर कर सकूँ इसलिए मैं आशा करती हूँ कि मेरे द्वारा लिखी गयी Blog Post आप लोगों को पसंद आयेगी। अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते हैं। हमें मेल करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here