MBA kya hai kaise kare पूरी जानकारी
हाय दोस्तों क्या आप लोगों को पता है कि एमबीए का फुल फॉर्म क्या होता है यदि नहीं तो आज हम आप लोगों को बताएंगे कि MBA क्या है, MBA का full form क्या होता है ऐसी संपूर्ण जानकारी जो एमबीए से जुड़ी होती है हम इस लेख के माध्यम से आप लोगों तक पहुंचाएंगे जिसे अंत तक जरूर पढ़ना
तो चलिए शुरू करते हैं एमबीए क्या है MBA कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में
MBA एक प्रोफेशनल कोर्स होता है जिसके इच्छुक छात्र ग्रेजुएशन करने के बाद ही कर सकता है अगर कोई भी व्यक्ति बिजनेस मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसके लिए MBA ka course एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है MBA की शुरुआत अमेरिका से 19वी सदी से प्रारंभ हुई थी क्योंकि जब औद्योगिकी का विकास होने लगा तो सभी कंपनियां एक अच्छे मैनेजमेंट को पसंद करने लगी जिसके परिणाम स्वरूप एक ऐसे कोर्स की आवश्यकता महसूस हुई जो कि लोगों को एक अच्छे बिजनेस मैनेजमेंट की जानकारी दे सके इस प्रकार से MBA की शुरुआत हुई the warthon school मे सबसे पहले MBA का प्रशिक्षण प्रदान किया गया वर्तमान में सभी देश अपने अपने यहां एमबीए का कोर्स करवाते हैं परंतु अमेरिका से MBA करना लोग ज्यादा अच्छा समझते हैं
हर किसी की अपनी रुचियां अलग होती है जैसे कि कोई व्यक्ति बिजनेस में अपने रुचि रखता है तो ऐसे में MBA उसके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है अगर किसी ने किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए का कोर्स कंप्लीट कर लिया है तो उसके सामने बहुत से जॉब के अवसर प्राप्त हो जाते हैं और उस की से उसको सैलरी भी लाखों में मिल जाती है जिससे समाज में सम्मान भी मिलता है इसलिए अब हम आपको बताएंगे कि एमबीए क्या है और एमबीए कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में.
MBA ka Full Form
M – Masters |
B – Business |
A – Administration |
MBA ka full form – Master of business administration होता है या एक पोस्ट ग्रैजुएट प्रोफेशनल प्रोग्राम है जो उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो कि बिजनेस में अपनी रुचि रखते हैं आजकल कई सभी मल्टीनेशनल कंपनिया कंपनियों में एमबीए प्रोफेशनल की अधिक डिमांड है MBA में प्रवेश पाने हेतु ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए और यदि कोई छात्र स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद से ही बिजनेस कोर्स में अपना करियर बनाना चाहता है तो उसे यह 5 वर्ष में पूरा करना होता है जिसमें से 3 वर्ष BBA और 2 वर्ष MBA के लिए सुनिश्चित होते हैं
ग्रेजुएशन कंप्लीट होने से पहले किसी भी छात्र को MBA में एडमिशन (Admission) नहीं मिलता है वैसे तो एमबीए में एडमिशन किसी भी प्राइवेट कॉलेज में ले सकते हैं but किसी टॉप MBA कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठने की आवश्यकता होती है जैसे CAT MAT XAT SND CMAI AIFT इत्यादि हिंदी 2 वर्ष की अवधि में पूरा होता है
MBA क्या होता है – What is MBA in Hindi
MBA एक वर्ल्ड क्लास बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (programme) है.
MBA का पूरा नाम Master of Business Administration (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) होता है एमबीए एक मास्टर डिग्री कोर्स है एमबीए कोर्स में छात्रों को बिजनेस व्यापार से जुड़ी विभिन्न प्रकार की रणनीतियों से छात्रों को अवगत कराया जाता है जिससे वह एक सफल नागरिक बन सके MBA करने के बाद व्यक्ति अपना स्वयं का भी बिजनेस कर सकता है क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स है जो कि अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते हैं MBA का मुख्य कार्य व्यापार प्रबंधन होता है और किसी भी व्यापार बिजनेस को आगे बढ़ाने हेतु किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो कि बिजनेस के सभी कार्यों को अच्छे से मैनेज कर सकें इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जितनी भी बिजनेस से जुड़ी कंपनियां होती है वह अपने यहां MBA करने वालों को नौकरी देती हैं
MBA ka Full Form in Hindi
हिंदी में MBA का full form ‘व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर‘ होता है MBA एक मास्टर डिग्री कोर्स है इसकी शुरुआत 19वीं सदी मे अमेरिका से हुई थी आज के समय में दुनिया के सभी देश अपने यहां MBA ka Course करवाने लगे हैं और यह MBA का कोर्स बहुत से छात्रों का प्रिय होता जा रहा है
MBA के विभिन्न प्रकार (Type of MBA program)
दुनियाभर में जितने भी टॉप एमबीए कॉलेजेस (Top MBA Colleges) होते हैं वह सभी विभिन्न प्रकार के MBA पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हैं,
Type of MBA program in India
- Full-Time MBA Program
- Part-time MBA Program
- Distance MBA Program
- MBA Dual Degree Program
- Executive MBA Program
- Online MBA program
MBA के प्रकार
MBA के कोर्स कई प्रकार के होते हैं जिससे हम अपनी सुविधा के अनुसार चुनकर कंप्लीट कर सकते हैं जैसे
Full-Time MBA Course
एमबीए का यह कोर्स 2 साल का होता है क्योंकि इस तरह के कोर्स को करने से आप MBA की पूरी विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं
One Year MBA Course
इस तरह के MBA कोर्स को करने में समय कम लगता है और मेहनत अधिक करनी पड़ती है क्योंकि कम से कम समय में ज्यादा पढ़ाई करनी पड़ती है.
Part-Time MBA Program
इस तरह के कोर्स आप अपनी फ्रेंड के हिसाब से करते हैं क्योंकि इसमें टाइम की कोई पाबंदी नहीं होती इसलिए आप जॉब करने के साथ भी यह कोर्स कर सकते है
Evening MBA Program
इस तरह के कोर्स में इवनिंग टाइम में classes चलती है जिससे आप जॉब के साथ-साथ MBA कोर्स भी कंप्लीट कर सकते हैं.
Modular MBA Program
ऐसे कोर्स में छात्र अपना एमबी को जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर लेते हैं ऐसे में अगर कोई समय कम समय में एमबीए का कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है जिसे आप क्रैश कोर्स भी बोल सकते हैं
Executive MBA Program
MBA इस तरह के कोर्स को करने के लिए पहले से ही 5 से 10 साल का बिजनेस एक्सपीरियंस होना चाहिए क्योंकि इसका सिलेबस ऐसा होता है कि बिना एक्सपीरियंस समझ नहीं हो सकती है
MBA कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता (Eligibility Criteria for MBA Course)
अगर कोई छात्र MBA का Course करने का शौक है तो उसके लिए निर्धारित की गई योग्यताएं जो कि छात्र में होना अनिवार्य है जैसे ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए और ग्रेजुएशन में 50% प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी आप MBA का फॉर्म Fill कर सकते हैं इसके बाद एक एंट्रेंस एग्जाम (entrace Exam) देना होता है जिसे हम CAT (Common Admission Test) कॉमन एडमिशन टेस्ट के नाम से जानते हैं इस एंट्रेंस एग्जाम के देने के बाद मेरिट के आधार पर ही आपको MBA के लिए चुना जा सकता है और आजकल तो बहुत ऐसे प्राइवेट कॉलेज है जो कि डायरेक्ट MBA के लिए एडमिशन करवाते हैं परंतु उनकी फीस काफी ज्यादा होती है.
MBA की फीस
जब भी कोई छात्र MBA करने की सोचता है तो यह सवाल जरूर उसके मन में आता है कि MBA की फीस कितनी लगती है तो हम आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि MBA की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं क्योंकि अगर आपको किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है तो इसकी फीस कम होती है लगभग 2 लाख तक होती है वहीं अगर हम प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो इसकी फीस काफी ज्यादा होती है लगभग 8 लाख से 25 लाख तक की भी हो सकती हैं इसके अलावा आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं उस कॉलेज की वेबसाइट (website) पर भी जाकर पता कर सकते हैं.
MBA करने के बाद जॉब
MBA मतलब मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसा कि मैंने ऊपर बताया है यह एक प्रोफेशनल कोर्स है अगर एक बार आपने किसी अच्छे MBA College से कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके सामने काफी जॉब (Jobs) के अवसर रहते हैं क्योंकि इससे सरकारी और प्राइवेट दोनों ही फील्ड में अच्छी नौकरी मिल जाती है जैसे कुछ fields हम यहां बता रहे हैं बैंकिंग और फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, इनफॉरमेशन सिस्टम मैनेजमेंट, डाटा एनालिटिक्स, प्राइवेट इक्विटी मैनेजमेंट काउंसलिंग आदि इनमें बहुत ज्यादा MBA की डिमांड रहती हैं और सैलरी भी अच्छी मिल जाती है
MBA करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है
MBA के बाद सैलरी (Salary) की बात करें तो सबसे पहले यह निर्भर करता है कि MBA का Course किस कॉलेज से किया है और किस स्ट्रीम से किया है क्योंकि अगर किसी ने किसी अच्छे कॉलेज से एमबीए का कोर्स कर लिया है तो सैलरी भी बहुत अच्छी मिल जाती है ज्यादातर शुरुआत में अगर कैंपस प्लेसमेंट के जरिए हो जाता है तो डेढ़ लाख से 2 लाख रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिल जाती है लेकिन लेकिन किसी छात्र ने देश के किसी टॉप कॉलेज से एमबीए कोर्स कंपलीट कर लिया है तो छात्र के अनुभव और skill के आधार पर लगभग 2500000 से 30 लाख तक सालाना सैलरी मिल जाती है और यदि आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल जाती हैं तो यह पैकेज और भी अच्छा हो सकता है.
MBA कहाँ से करें ?
आईआईएम (IIM) से MBA करना सबसे बेस्ट हैं किन्तु यहाँ पर प्रवेश पाना इतना आसान नहीं हैं, इसके लिए आपको बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. वर्तमान में 20 भारतीय प्रबन्धन संस्थान (Indian Institute of Management) हैं, जिनमें से भारत के 6 सर्वश्रेष्ठ IIM संस्थान अहमदाबाद, बंगलौर, कोलकाता, लखनऊ, इन्दौर एवं कोज़ीकोड में स्थित हैं.
Best MBA Colleges In India
वैसे तो इंडिया में बहुत से टॉपक्लास के एमबीए कॉलेज है, जहाँ से आप MBA की पढ़ाई कर सकते है यहाँ पर हम भारत के कुछ सर्वश्रेष्ठ MBA कॉलेजेस के बारे बता रहे हैं.
- Xavier School of Management (XLRI)
- Christ University, Bangalore
- Aim Institute, Bangalore
- Bharati Vidyapeeth University, Pune
- Narsee Monjee Institutes Of Management Studies, Mumbai
- Vivekananda Global University, Jaipur
- Barkatullah University, Bhopal
- Pacific University, Udaipur
- Gujarat University, Ahmedabad
निष्कर्ष
अब मैं आशा कर सकती हूं कि मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट MBA का Full Form या MBA का पूरा नाम क्या है पता हो गया होगा क्योंकि मैं हमेशा यही सोचती हूं कि लोगों को सही और सटीक जानकारी दे ताकि इधर उधर दूसरी साइट पर भटकना ना पड़े जिससे समय की भी बचत होती हैं लेकिन फिर भी यदि कोई डाउट्स (doubts) हो तो कमेंट के जरिए पूछ सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को लोगों में शेयर करें सोशल साइट्स जैसे टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें
धन्यवाद!
Hi there, this article on “MBA Kya hai” is really informative and of course, everyone is sharing information on Internet, that’s actually excellent and provides complete information on MBA, keep up writing…